Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedराष्ट्रीयप्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु को दी मेट्रो की येलो लाइन और नई...

प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु को दी मेट्रो की येलो लाइन और नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

बेंगलुरु (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को दो बड़े यातायात उपहार दिए। उन्होंने 19.15 किलोमीटर लंबी और 16 स्टेशनों वाली बेंगलुरु मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन का उद्घाटन किया और केएसआर बेंगलुरु से बेलगावी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। सुबह 10:30 बजे एचएएल हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन गए, जहां उन्होंने बेलगावी मार्ग के साथ-साथ अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे के बीच चलने वाली दो अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी डिजिटल माध्यम से रवाना किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन पहुंचे और येलो लाइन को हरी झंडी दिखाने के साथ इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो यात्रा की। यह मेट्रो लाइन 5,056.99 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है और बेंगलुरु के दक्षिणी हिस्से को नए यातायात विकल्प उपलब्ध कराएगी। येलो लाइन उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री मोदी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) बेंगलुरु पहुंचे, जहां उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो के चरण-तीन की आधारशिला रखी। चरण-तीन में बनने वाली 44.65 किलोमीटर लंबी ऑरेंज लाइन पर अनुमानित 15,611 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जो शहर के परिवहन नेटवर्क को और सुदृढ़ करेगी। अपने चार घंटे के दौरे के अंत में, प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से वापस एचएएल हवाई अड्डे लौटे और अपराह्न 2:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments