
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। किसानों और मछली पालन का धंधा करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है।
उक्त बातें उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती जनक नंदनी ने नगर पंचायत मगहर में एकलव्य एजुकेशनल ट्रस्ट के कार्यालय पर गुरुवार की देर शाम प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।
उन्होंने संस्था के अध्यक्ष गौरव कुमार निषाद के सामाजिक कार्यों की सराहना करते उनकी संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस दौरान जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजक मुख्य ट्रस्टी गौरव कुमार निषाद, पीऑरओ मुकेश गोंड, युवा नेता धीरज मिश्रा, कन्हैया गौंड, रवि कुमार, अमर निषाद, अनिल कुमार, सबलू सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस