April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ किया संवाद

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर के कस्बा सलेमपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा शुरू हुए अभी 50 दिन भी नहीं हुए हैं और यह लाखों गांवों तक पहुंच चुकी है, ये एक रिकॉर्ड है। पिछले 10 वर्षों में कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के जीवन में बदलाव ‘साहस, संतुष्टि और सपनों’ से भरी कहानी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने के कार्य हो रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, निशुल्क राशन, निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाना है ताकि उसे समुचित लाभ मिल सके।
उक्त अवसर पर गर्भवती महिलाओं को गोदभराई एवम छोटे बच्चे को अन्नप्राशन कराया गया।उक्त अवसर पर अशोक पाण्डेय,अमरेश सिंह बबलू,संजय दूबे, अजय दूबे वत्स,अभिषेक जायसवाल,अशोक तिवारी,पुनीत यादव मौजूद रहे।