कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत आधार आधारित भुगतान प्रणाली (ABP system) अपनाये जाने के निर्देश, निर्गत करते हुए 15 जनवरी 2023 तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने एवं फरवरी 2023 से आधार आधारित भुगताना किए जाने, की अपेक्षा की गयी है। उक्त विषयक उल्लेखनीय है कि आधार आधारित भुगतान प्रणाली (ABP system) अपनाये जानेका मूल उद्देश्य, अपात्र और फर्जी लाभार्थियों को लाभ प्राप्त करने से रोकने के साथ-साथ योजना से पृथक किया जाना है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धावस्था एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, योजनान्तर्गत समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अपना आधार सीडिंग अपने नजदीकी बैंक खाते में 15 जनवरी 2023 तक अवश्य करा लें, क्योंकि फरवरी 2023 से समस्त वृद्धावस्था पेंशन धारकों एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का धनराशि आधार आधारित प्रणाली द्वारा धनराशि प्रेषित किया जायेगा ।
More Stories
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा मातम
आदर्श वेल्फेयर सोसाइटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, अशोक कुमार सिंह बने अध्यक्ष
तीर्थयात्रियों की बसें आपस में टकराईं, 10 श्रद्धालु घायल अमरनाथ यात्रा के दौरान कुलगाम में बड़ा हादसा टला