Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष ने डीएम से की औपचारिक मुलाकात

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष ने डीएम से की औपचारिक मुलाकात

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों से औपचारिक मुलाकात, जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में की गई।
विदित हो कि जनपद कुशीनगर में पूर्व सैनिकों की संख्या, लगभग 10000 है, पूर्व सैनिकों की तरफ से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष, रिटायर्ड कर्नल एस0 पी0 सिंह व सदस्यों ने डीएम से औपचारिक मुलाकात की।
पूर्व सैनिकों द्वारा नवागत जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए, बताया गया कि, जनपद में पूर्व जिलधिकारियों द्वारा, पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु बहुमूल्य योगदान दिया गया, तथा शासन को पूर्व सैनिकों की जब भी आवश्यकता होती है तो वे कार्य करने हेतु हमेशा तत्पर होते हैं।
इस क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि कोरोना काल मे पूर्व सैनिकों द्वारा मास्क व जन जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया गया था। उन्होंने कहा कि जनपद कुशीनगर में पूर्व सैनिक आवश्यकता पड़ने पर अपने योगदान हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों को उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया गया, व जरूरत पड़ने पर उनके योगदान हेतु उन्हें सेवा का मौका दिए जाने को आश्वस्त किया। इससे पहले पूर्व सैनिकों ने अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) देवीदयाल वर्मा से भी उनके कार्यालय कक्ष में जाकर मुलाकात किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जनपद कुशीनगर के अध्यक्ष पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल एस पी सिंह, जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना, कैप्टन एल बी त्रिपाठी, समसुद्दीन, जे पी यादव, अनिल सिंह, जगन्नाथ, अनिरुद्ध पांडे, दिनेश दुबे, राजेश राव, ओमप्रकाश कुशवाहा, चंद्रिका प्रसाद आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments