
मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
ऑटो यूनियन के अध्यक्ष एकबाल अहमद अंसारी ने जनपद के ग़ाज़ीपुर तिराहा स्थित आटो चालकों से संपर्क साधा और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।
चालकों नेअनेक बिंदुओं पर अपने विचार रखे और कहा कि ऑटो रिक्शा चालकों के हो रहे उत्पीड़न को बंद किया जाए, शहर में ऑटो की पार्किंग व्यवस्था केवल काग़ज़ पर है जिसे दशकों से अमली जामा नही पहनाया गया। बोर्ड बदलते रहे समस्या नही बदली जबकि नगर पालिका आटो चालको से संबंधित टैक्स लगातार हर वर्ष लेती है, मगर सुविधा के नाम पर एक स्टैंड तक मुहैया नही कराया और न ही टिनशेड, पेयजल की ही व्यवस्था किये। अध्यक्ष एकबाल अहमद ने कहा कि शीघ्र ऑटो चालकों हेतु निर्धारित स्टैंड को सुचारू रूप प्रदान किया जाए, क्योंकि वाहन स्टैंड ना होने के कारण ऑटो चालकों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और नगर पालिका द्वारा दो दशक से कर की वसूली तो की जाती है परंतु जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने में विफल है। इसी के तहत ऑटो स्टैंड की मांग के लिए अनेकों बार ज्ञापन दिया गया परंतु केवल आश्वसन मिला। इकबाल अहमद अंसारी ने कहा कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूर मऊ नगर पालिका के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर कोषाध्यक्ष कर्मन यादव, महामंत्री राजेश यादव, राम सरीक यादव, रुदल आदि दर्जनों की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र