November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निकाय चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करें- दयाशंकर मिश्र

जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)15 अक्टुबर…

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर निकाय चुनाव को लेकर एक बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु उपस्थित रहे।
बैठक का सुभारम्भ मुख्य अतिथि ने पार्टी के पुरोधा डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एव पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल मानकर भाजपा पूरी ताकत से मैदान में उतरे पार्टी के नगर निकाय चुनाव प्रभारियों, सह प्रभारियों और चुनाव संयोजकों को वार्ड से लेकर चेयरमैन के चुनाव के लिए जमीन तैयार कर कमल खिलाने का रोडमैप तैयार करें। पार्टी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से लेकर बूथ प्रबंधन में पूरी ताकत झोंके। लोकसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव सबसे बड़ा चुनाव है। इसके नतीजों से जनता में संदेश जाएगा। लिहाजा इसमें वार्ड से लेकर निकाय प्रमुख के पदों पर जीत हासिल करनी है।
जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि यूपी में भाजपा का मत प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। आगामी निकाय चुनाव में सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में जीत आवश्यक है। मतदाता सूची में जिनके नाम सूची में नहीं हैं उनके जुड़वाए जाये, एक मतदाता सूची कार्य प्रमुख एवं बूथ प्रबंधन कार्य प्रमुख भी बनाया जाये मतदाता सूची पुनरीक्षण को हल्के में न लें दूसरे दलों के लोग इस पर खास ध्यान देते हैं। संचालन जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने की। सुनील तिवारी, आमोद सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय, रोहन सिंह, अवनीश यादव, मण्डल अध्यक्ष गण अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, जितेंद्र मिश्र, अजय मिश्र, नरेन्द्र विश्वकर्मा सहित सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता जौनपुर…