बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड पथरदेवा क्षेत्र के पकहाँ यूपी-बिहार बॉर्डर स्थित खनुआ नदी के पकहाँ घाट पर आगामी छठ महापर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार की सुबह प्रधान संघ अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही, मण्डल अध्यक्ष हरीश उर्फ जिप्पू शाही तथा बघौचघाट थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में घाट की सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है।
प्रधान संघ अध्यक्ष मुरारी मोहन शाही ने बताया कि छठ महापर्व आस्था और पवित्रता का पर्व है, इसलिए घाटों की स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे सहयोग करते हुए घाटों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखें। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पकहाँ के ऊसरा, गजही, जयनगर और नौगांवा गांवों में स्थित छठ घाटों तथा आने-जाने वाले मार्गों की भी साफ-सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – छठ कार्यक्रम की तैयारियां तेज, बिहार की मशहूर गायिका मनीषा श्रीवास्तव करेंगी भक्ति प्रस्तुति
वहीं आदर्श नगर पंचायत पथरदेवा की चेयरमैन क्रांति सिंह ने नगर क्षेत्र के सभी छठ घाटों और मार्गों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई एवं प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने नगर कर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी घाट पर गंदगी या अंधेरा न रहे ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में कोई असुविधा न हो।
नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 भेलीपट्टी के सभासद सुशील पांडे द्वारा भी लगातार जेसीबी मशीनों और सफाई कर्मियों को लगाकर घाट की सफाई, मिट्टी समतलीकरण और लाइट की समुचित व्यवस्था कराई जा रही है।
आगामी सूर्य उपासना के इस महापर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल है। लोग घाटों की तैयारी में जुटे हैं और हर कोई छठी मइया की आराधना की तैयारी में मग्न दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें – कोटेदार पर राशन घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत
Jaipur Bus Fire Accident News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने…
Healthy Teeth Tips in Hindi: दांतों को साफ रखना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी…
🌅सूर्यदेव की आराधना में झलकती भारत की भव्य परंपरा, छठी मइया से सभी के जीवन…
Chandauli Road Accident News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से छठ पूजा की सुबह दिल…
चरण स्पर्श से ऊँचा हृदय मेंमान सम्मान व प्रेम होता है,किसी को प्रणाम करने सेउसका…
“इस्तांबुल से बिना समाधान लौटी उम्मीदें: पाकिस्तान-अफगान शांति वार्ता फिर अधर में, सीमा पर बढ़ी…