14 परीक्षा केन्द्रों पर 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 14 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा 2025 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा.) परीक्षा 2025 को सकुशल, नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी आलोक कुमार ने की।
बैठक में परीक्षा की सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश ने बताया कि परीक्षा जनपद के 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 14 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा में कुल 5664 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा दो सत्रों में होगी, पहला सत्र: प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र: अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक होगी।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र एवं सह केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि वे समयबद्धता का पालन करते हुए प्रश्नपत्र वितरण, सुरक्षा व्यवस्था, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी निगरानी एवं गोपनीयता से संबंधित सभी प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
बैठक में उ0प्र0 लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि मंशाराम, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, एसडीएम धनघटा डॉ. सुनील कुमार, एसडीएम मेंहदावल संजीव राय, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।