Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवृहद रोजगार मेला और विश्व युवा कौशल दिवस की तैयारियाँ पूर्ण, 14-15...

वृहद रोजगार मेला और विश्व युवा कौशल दिवस की तैयारियाँ पूर्ण, 14-15 जुलाई को होंगे आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 14 जुलाई 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चकदही में प्रस्तावित वृहद रोजगार मेले तथा 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन को निर्देशित किया कि रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाएँ। उन्होंने बताया कि मेले में 10 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी, जो 500 से अधिक रिक्त पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी। इसमें कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, आईटीआई तथा अन्य युवा प्रशिक्षणार्थी भाग लेंगे। 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस पर पूर्व में सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को युवा आइकॉन के रूप में सम्मानित किया जाएगा और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही कौशल प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा, जिसमें युवाओं की दक्षता और प्रतिभा को प्रदर्शित किया जाएगा। इस बैठक में उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई उदय नारायण, जिला सेवायोजना अधिकारी, एमआईएस प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं निजी आईटीआई के प्रधानाचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments