Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारी अभी से शुरू हो जाए: डीएम

कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारी अभी से शुरू हो जाए: डीएम

बलिया( राष्ट्र की परम्परा)l ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा स्नान, 8 नवम्बर की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल अभी से गंभीर हो गई हैं। उन्होंने सोमवार को श्रीरामपुर घाट का निरीक्षण कर कार्तिक पूर्णिमा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिया कि जहां सड़क जर्जर हो गई है वहां सड़क का निर्माण करा दिया जाए, ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह को निर्देश दिया कि घाट पर स्नानार्थियों के लिए जो भी सुविधाएं पहले से उपलब्ध कराई जाती रही है, उसको ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। आगामी 8 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा का यह ऐतिहासिक अवसर है। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, सीडीओ प्रवीण वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार सहित लोक निर्माण विभाग व नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments