देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पथरदेवा विकासखंड के ग्रामसभा मेंदीपट्टी में इस बार छठ महापर्व का आयोजन विशेष भव्यता के साथ किया जा रहा है। लोक आस्था का चार दिवसीय पर्व 25 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा और 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा।
छठ घाट पर साफ-सफाई, प्रकाश और सुरक्षा की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। रविवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में व्रती महिलाओं के लिए जलपान की व्यवस्था होगी।
यह भी पढ़ें – कोटेदार पर राशन घोटाले का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत
छठ पर्व के समापन अवसर पर 28 अक्टूबर की शाम 7 बजे मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पटना की प्रसिद्ध भक्ति गायिका मनीषा श्रीवास्तव अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देंगी।
मंदिर अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने कहा कि छठ पूजा भगवान सूर्यदेव की उपासना का पर्व है, जो सुख, समृद्धि और शांति का प्रतीक है। उन्होंने श्रद्धालुओं से पर्व को शांति और सामूहिक सहयोग के साथ मनाने की अपील की।
यह भी पढ़ें – ई-रिक्शा पर पकड़ा गया सरकारी राशन: गरीबों का अनाज चोरी, ग्रामीणों में उबाल — निष्पक्ष जांच की मांग तेज
