बलिया (राष्ट्र की परम्परा)l जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय मे दीक्षान्त समारोह का कार्य प्रगति पर है। विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समारोह 26 नवम्बर 2023 को प्रस्तावित है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेगी। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचम दीक्षान्त समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारा परिसर प्रकृति के सुरम्य वातावरण में है इसलिए हमारा यह दायित्व है कि हम प्रकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाए।
दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम की समितियों का गठन किया जा चुका है।सभी समितियों के समन्यवक सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। कुलपति समय -समय पर सभी कमेटियों की बैठक कर कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे है।
कुलपति के निर्देशानुसार परिसर सौंदर्यीकरण की दिशा में सभी तैयारी अंतिम रूप में चल रही है।इस अवसर पर परिसर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है।
कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए कुलसचिव एसएल पाल, निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ.अजय चौबे, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ.विनीत सिंह, डॉ.संदीप यादव, डॉ.प्रमोद शंकर पाण्डेय सहित प्राचार्य गण और प्रशासनिक भवन के कर्मचारी लगे हुए हैl
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव