सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देशभर में छठ पूजा का त्योहार 28 अक्टूबर, शुक्रवार से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमे भगवान सूर्य व छठी माता को समर्पित छठ पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व चार दिन तक चलता है। इस साल ये 28 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। छठ पूजा में संतान के स्वास्थ्य, सफलता व दीर्घायु के लिए पूरे 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है। इस व्रत को महिलाओं के साथ पुरुष भी रखते हैं। इस पूजा को नदी या तालाब के घाट पर महिलाओं और पुरुषों द्वारा उगते हुए भगवान सूर्य को अर्ध देकर पूरा किया जाता है आज लगभग हर ग्राम सभाओं में और सलेमपुर नदावर घाट पर खूब तैयारिया की गई है चुकी आने वाले समय में नगर निकाय चुनाव है इस लिए तमाम प्रत्याशियों ने रोड को अपने बैनर से पाट दिया है वही ग्राम सभा चांदपलिया के ग्राम प्रधान अंगद यादव ने ग्राम सभा के दो घाटों को साफ कराया और छठ महापर्व पर सभी छठ पूजा स्थलों को रंगवाया और सुंदरीकरण कार्य करवाया है । इस दौरान सलेमपुर पुलिस और तहसील प्रशासन भी खासे मुस्तैद नजर आ रही है हर छठ घाटों के सुरक्षा इंतजाम का जायजा सलेमपुर पुलिस और हल्का लेखपालों ने लिया ।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज