

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के खलीलाबाद विधायक अंकुर राज तिवारी व जिलाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बाबा तामेश्वरनाथ धाम के पर्यटन विकास, सौंदर्यीकरण और कॉरिडोर के रूप में रूपांतरण की रूपरेखा तैयार करने को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में विधायक ने धाम परिसर व आसपास के स्थानीय निवासियों/गोसाईं जी से संवाद कर उनके सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि तामेश्वरनाथ धाम का कॉरिडोर के रूप में विकास न केवल जनपद की सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त करेगा बल्कि स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ भी मिलेगा।
विधायक ने धाम परिसर के सौंदर्यीकरण, पर्यटन सुविधाओं के विस्तार, गो-आश्रय स्थल के निर्माण तथा सोलर पैनल से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि कॉरिडोर परियोजना में स्थानीय लोगों व गोसाईं जी के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और किसी का अहित नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण सहित संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।