Saturday, January 24, 2026
HomeNewsbeatयूपी दिवस को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां तेज

यूपी दिवस को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां तेज

24 जनवरी को गरिमामय आयोजन के लिए विकास भवन में हुई समीक्षा बैठक

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश दिवस को 24 जनवरी को भव्य, गरिमामय और जनभागीदारी के साथ मनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की। बैठक में यूपी दिवस आयोजन की रूपरेखा, विभागीय जिम्मेदारियों, सुरक्षा, स्वच्छता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यूपी दिवस केवल औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की गौरवशाली विरासत, सांस्कृतिक पहचान और विकास यात्रा को आमजन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि आयोजन में विकास, निवेश, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, युवा, किसान और गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए।

डीएम ने निर्देश दिया कि यूपी दिवस के अवसर पर विकास प्रदर्शनी, लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी तथा विभागीय स्टॉल लगाए जाएं, ताकि नागरिकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे प्राप्त हो सके। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, विद्युत, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने विभागीय समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें, जिससे आयोजन समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा को स्वास्थ्य सेवाओं, प्राथमिक उपचार और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह एवं परियोजना निदेशक दीपक सिंह को विकास योजनाओं और ग्रामीण विकास से संबंधित प्रदर्शनी व जनजागरूकता कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह को विद्यालयों और महाविद्यालयों की सहभागिता, छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें – कैंट थाना क्षेत्र में चोरी का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश सिंह को स्वच्छता, साफ-सफाई और ग्रामीण क्षेत्रों से सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसीएम द्वितीय राजू कुमार भी उपस्थित रहे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूपी दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रभात फेरी, जागरूकता कार्यक्रम, भाषण व निबंध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या और सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, युवाओं और स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

अंत में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि यूपी दिवस का आयोजन जिले की सकारात्मक छवि को प्रदर्शित करने वाला, अनुशासित और यादगार होना चाहिए।

ये भी पढ़ें – राजगीर से नालंदा तक, फिल्मों के जरिए बिहार की ब्रांडिंग

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments