July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पार्टी की स्थापना दिवस को सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप मे मनाने की तैयारी

बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को लोक निर्माण विभाग बरहज स्थित डाक बंगले पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल, बरहज के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट के निर्देशन में संपन्न हुआ। बैठक में आगामी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पार्टी की स्थापना दिवस को सामाजिक न्याय सप्ताह के रूप में मनाने की रणनीति बनाई गई, बैठक को संबोधित करते हुए नगर के मंडल अध्यक्ष अभयानंद तिवारी ने कहा कि आगामी 6 अप्रैल को सभी कार्यकर्ता , पदाधिकारी एवं पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि गण अपने-अपने बूथों पर सुबह 9:00 बजे इकट्ठा होकर, पार्टी का झंडा रोहण करेंगे एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को वर्चुअल माध्यम से सुनेंगे तथा नमो ऐप पर कार्यक्रम का फोटो भी अपलोड करेंगे। जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि आप सभी पार्टी के पदाधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि गण सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से संपन्न कराएं, ताकि हमारी पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव में शानदार विजय हासिल कर सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया के विधानसभा संयोजक विजय विश्वकर्मा सनी ने कहा की नगर के 27 बूथों पर हमारे साइबर योद्धा बंधु तैनात होकर पार्टी कार्यकर्ताओं का सहयोग करेंगे और सभी फोटो सरल एप तथा नमो एप पर अपलोड करने में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, इस दौरान आईटी प्रभारी ऋषिकेश कुशवाहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे।
बैठक में चंद्र प्रकाश तिवारी दीपू, अमरेंद्र गुप्त,अजीत जयसवाल अर्जुन भारती,कृष्णानंद सिंह रिंकू, मुबारक अहमद,श्यामसुंदर जयसवाल राही, प्रिंस सिंह,आदि मौजूद रहे।