
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा दिनाँक- 06 से 08 दिसंबर के बीच मे स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही जिला स्टेडियम देवरिया में आयोजित होने वाले नमो कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारी तेज हो गई है, प्रतियोगिता के संदर्भ में किसान मोर्चा के सलेमपुर और भाटपाररानी विधानसभा के पदाधिकारियो की बैठक सलेमपुर डाक बंगला में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा की भाजपा किसान मोर्चा द्वारा पूरे देश के प्रत्येक जिले में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
नमो कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से भाजपा युवाओं का सम्मान करेगी।
इसी क्रम किसान मोर्चा जनपद देवरिया के द्वारा जिला स्तरीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करके कबड्डी के क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं का प्रोत्साहन किया जायेगा।
तीन दिवसीय नमो कबड्डी के प्रतियोगिता में जनपद की सभी विधानसभाओ से कबड्डी की टीमें प्रतिभाग करेगी और उनके उत्साह वर्धन के लिए देवरिया जनपद के सभी प्रतिनिधिगण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिला उपाध्यक्ष हृदयालाल शर्मा ने कहा की भाटपार रानी और सलेमपुर विधानसभा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिये आमन्त्रित किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञानचंद सिंह, चंदन पांडे, जितेंद्र सिंह ,नित्यानंद पांडे ,सुमंत चतुर्वेदी ,प्रिंस शर्मा ,गब्बर दुबे,रत्नेश मिश्र ,गौरव यादव उपस्थित रहे ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!