November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हड़ियागड़ा भवन हैंडओवर करने की तैयारी पूरी

बालपुर/गोंडा (राष्ट्र की परम्परा) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हड़ियागाड़ा विभाग को हैंडओवर किया गया।अब इसके संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। चार स्वास्थ्य कर्मियों की यहां तत्काल प्रभाव से तैनाती कर दी गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलधरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हड़ियागाड़ा को कार्यदाई संस्था ने स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अब इसके संचालन की तौयारी में जुट गया है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गीतिका सिंह, स्टाफ नर्स प्रिया पाण्डेय, वार्डबाय अंकित शुक्ला व सफाई कर्मी अगम कुमार समेत चार स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। इससे इस क्षेत्र के हड़ियागाड़ा,सोनहरा,चकसेनिया,गोगिया, डोमा आह्लाद, सालपुर धौताल समेत दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रमीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो जायेगी।

यहां अस्पताल के मुख्य भवन के साथ प्रभारी डाक्टर समेत पांच स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए आवास बनाये गये है। सभी प्रकार का निर्माण कार्यदायी संस्था की ओर से अच्छे ढंग से पूरा किया जा चुका है। पानी की सप्लाई को लेकर पानी की टंकी व मोटर चालू हालत में दिखाई पड़ा।

इसके मद्देनजर बुधवार को सीएचसी अधीक्षक हलधरमऊ डाक्टर सन्त प्रताप वर्मा ने नवनिर्मित पीएचसी हड़ियागाड़ा का निरीक्षण किया।सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि पीएचसी हड़ियागाड़ा कार्यदायी संस्था द्वारा विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है। इस अस्पताल के संचालन को लेकर चार स्वास्थ्य कर्मियों की तत्काल प्रभाव से तैनाती कर दी गई है। पीएचसी के प्रभारी प्रभारी डाक्टर व फार्मासिस्ट की तैनाती मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर रश्मि वर्मा को करना है।