Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेश102 एम्बुलेंस के कर्मचारियों के सहयोग से गर्भवती महिला ने दिया बच्चे...

102 एम्बुलेंस के कर्मचारियों के सहयोग से गर्भवती महिला ने दिया बच्चे को जन्म

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)7 अक्टूबर..तहसील उतरौला ब्लॉक उतरौला के अंतर्गत ग्राम बदल पुर निवासी कुतुबुनिषा उम्र 28पत्नी बरकत अली को 102 एंबुलेंस यूपी 32 E G 1003द्वारा घर से लाते समय कुतुबुन्निशा को प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से एंबुलेंस कर्मचारी ईएमटी रंजीत यादव व पायलट प्रिंस कुमार सिंह के सूझबूझ से एंबुलेंस को किनारे रोककर सुरक्षित प्रसव कराया गया और सी एच सी उतरौला में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरो ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया !
परिजनो ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए एंबुलेंस कर्मचारी की खूब सराहना की।

संवाददाता बलरामपुर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments