
बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)7 अक्टूबर..तहसील उतरौला ब्लॉक उतरौला के अंतर्गत ग्राम बदल पुर निवासी कुतुबुनिषा उम्र 28पत्नी बरकत अली को 102 एंबुलेंस यूपी 32 E G 1003द्वारा घर से लाते समय कुतुबुन्निशा को प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से एंबुलेंस कर्मचारी ईएमटी रंजीत यादव व पायलट प्रिंस कुमार सिंह के सूझबूझ से एंबुलेंस को किनारे रोककर सुरक्षित प्रसव कराया गया और सी एच सी उतरौला में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरो ने जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया !
परिजनो ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए एंबुलेंस कर्मचारी की खूब सराहना की।
संवाददाता बलरामपुर…
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर