देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पालिका परिषद देवरिया के वार्ड नंबर 12 दुफेड़वा के पास में विगत 6 माह से बन रही नाले व सड़क में जलजमाव व उसमें बिजली का तार टूटकर गिरने से उसमे फैले करंट की चपेट में आने से एक गर्भवती मवेशी की मौत हो गई।
जानकारी देते हुए मुहल्लेवासी गाय के मालिक सुनेश्वर प्रसाद पुत्र बेचु प्रसाद ने बताया कि अक्सर यहां पर नल का पानी या बरसात होने की वजह से बरसात के पानी की वजह से जल जामो की समस्या कई माह से देखने को मिलती रही है जिसका आलम यह रहा कि आज बिजली विभाग के लापरवाही तथा नगर पालिका के द्वारा ध्यान न देने की वजह से दोपहर में मेरी गाय विगत लगभग 6 माह के बन रही आधी-अधूरी सड़क मे लगे पानी में बिजली के तार गिरने से उसमे करंट फैल गया था। जिसके चपेट मे आने से मेरी गर्भवती गाय की मौत हो गई।
सूचना पर नगर पालिका के लोगों ने मृत गाय का निस्तारण किया। वहीं सूचना पर पल्ला झाड़ते हुए मामले से अलग कर लिया। सुनेश्वर प्रसाद पुत्र बेचू प्रसाद ने बताया कि मौके पर आयी पुलिस ने भी यह कहकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आयी की, पहले सदर कोतवाली देवरिया, एसडीम और बिजली विभाग के जेई को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराए, तब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि