मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश मऊ सुनील कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 01 सितम्बर 2025 को परिवार न्यायालय, मऊ में दांपत्य विवादों के अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गई।इस बैठक की अध्यक्षता परिवार न्यायालय मऊ के प्रधान न्यायाधीश शक्ति पुत्र तोमर ने की, जबकि बैठक का संचालन बाकर शमीम रिजवी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, जो दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी, उसमें अधिकतम संख्या में दांपत्य विवादों का सुलहपूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करना रहा। बैठक के दौरान परिवार न्यायालय से जुड़े काउंसलर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ ने सभी संबंधित अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं काउंसलरों से सक्रिय भागीदारी एवं समन्वय का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादकारियों को त्वरित, सस्ता एवं प्रभावी न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण होगा, जिससे आमजन को लाभान्वित किया जा सके और न्यायालयों का बोझ भी कम होगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष रूप से दांपत्य विवादों, बैंक वसूली, बिजली-पानी के बिल, राजस्व वादों तथा अन्य दीवानी व आपराधिक मामलों को सुलह के आधार पर निपटाया जाएगा।