देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)राष्ट्रीय लोक अदालत (13 सितम्बर 2025) की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय सभागार में प्री-ट्रायल बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने की।
सचिव मनोज कुमार तिवारी ने विभागों से अधिकतम मामलों को लोक अदालत में संदर्भित करने, व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बैंक, बीमा, विद्युत, राजस्व, श्रम, स्वास्थ्य, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।