बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। संभावित बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के तहत गुरुवार को घाघरा नदी के किनारे स्थित कठौड़ा गांव में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार ने की।कार्यक्रम में राजस्व, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, जल निगम, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी, फायर ब्रिगेड समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का परीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समन्वय के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लेना आवश्यक है, जिससे आपदा की घड़ी में जनहानि को रोका जा सके। स्थानीय ग्रामीणों को भी बाढ़ से बचाव व आपदा के समय की सावधानियों के प्रति जागरूक किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान नाव, रस्सी, जीवन रक्षक उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।
More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार