कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने जनपद कुशीनगर के समस्त सम्मानित किसान भाईयों को सूचित करते हुए बताया है कि, कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू (सी०आर०एम०) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 22-23 में अवशेष कृषि यंत्रों को अनुदान पर वितरित किये जाने हेतु टोकन / प्री-बुकिंग विभागीय वेबसाईट upagriculture.com पर 6 अप्रैल को मध्यान्हः 12:00 बजे से प्रारम्भ की जायेंगी। जनपद के इच्छुक कृषक टोकन बुक कर योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कृषकों द्वारा पोर्टल पर यंत्रों का चयन करने के उपरान्त टोकन जनरेट करने के 07 दिवस के अन्दर टोकन धनराशि जमा करनी होगी एवं कृषि यंत्र क्रय कर बिल अपलोड करने की समय सीमा 30 दिवस की होगी।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी