Thursday, November 27, 2025
HomeUncategorizedमहिलाओं को लोन का झांसा देकर पीआरडी जवान ने किया लाखो ठगी

महिलाओं को लोन का झांसा देकर पीआरडी जवान ने किया लाखो ठगी

उद्यम रजिस्ट्रेशन करा कर महिलाओं को लिया झांसें में, पांच लाख साठ हजार रूपए की ठगी की

किराना स्टोर, फर्नीचर व सौंदर्य प्रसाधन की दुकान खोलने के नाम पर किया ठगी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उद्यम रजिस्ट्रेशन करा कर सात महिलाओं को पांच पांच लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर एक पीआरडी जवान द्वारा पांच लाख साठ हजार रुपये ठग लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। बरगदवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमहवां निवासी खलिकुन निशा,मजिदुन निशा, फरजाना, सदीबुन, जन्नतुन व बरगदवां निवासी गुड़िया व ताजरुन ने बताया कि बेलहियां गांव निवासी राजेश लाल श्रीवास्तव जो पीआरडी जवान है हम लोगों को पांच पांच लाख रुपये लोन दिलाने के लिए झांसें में लेकर उद्यम रजिस्ट्रेशन, बैंक खाता खुलवाने, दुकान लाइसेंस बनवाने, कमीशन जमा करने के नाम पर सभी लोगों से कई किस्तों में पांच लाख साठ हजार रुपये वसूल लिया। समय सीमा पर जब महिलाओं को लोन नहीं मिला तो उपरोक्त महिलाएं रुपये वापस मांगने लगीं। पीआरडी जवान पर महिलाओं का आरोप है कि पैसा न देने की बात कहते हुए महिलाओं को जान-माल, फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है पीड़ित महिलाओं व पीआरडी जवान राजेश लाल श्रीवास्तव को थाने बुलाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments