
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में सम्पत्ति विभाग एवं डीएसडब्लू के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा वेलफेयर सोसायटी, गोरखपुर द्वारा ट्राय सायकिल और परिसर में सफाई के उपयोग हेतु डस्टबिन वितरित गया। इस पहल का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना और उनके जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही विश्वविद्यालय में सफ़ाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करना है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि समाज में बदलाव की जिम्मेदारी सबकी है। हर नागरिक और संस्था को समाज के विभिन्न वर्गों की मदद करनी चाहिए।
प्रतिभा वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष करुणा भदानी ने बताया कि हमारी फाउंडेशन प्रत्येक तरीके के सामाजिक कार्य में रुचि रखती है। यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को उनकी जरूरतों के हिसाब से सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम का संचालन संपत्ति अधिकारी डॉ. अमित उपाध्याय एवं आभार ज्ञापन प्रो. अनुभूति दुबे ने किया।
इस दौरान प्रति कुलपति प्रो.शांतनु रस्तोगी, प्रो. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. टीएन मिश्रा, डॉ.मनीष पांडेय समेत फाउंडेशन की एकता अग्रवाल, अंजली गुप्ता, अर्चना महाजन, अनुराधा गौर, अनिता अग्रवाल, डॉ. अर्पिता सिंह, अनुजा अग्रवाल एवं मिताली जालान आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
हल्की वारिश में ही गांव की सड़क हुई बदहाल बरसात पूर्व क्या जनप्रतिनिधि करेंगे खयाल
बस ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर दो की मौत एक घायल
फरेंदा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित