December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शांडिल्य मिशन स्कूल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय शांडिल्य मिशन स्कूल व्यवस्थापक पवन सिंह की संयोजन में शुक्रवार को , प्रतिभा सम्मान समारोह शिवम त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर कुलदीप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार सिंह गुड्डू के मौजूदगी में स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राओं को उच्च अंक प्रमाण पत्र और फूल मालाओं से प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नौनिहाल विद्यार्थियों का भविष्य माता पिता के अतिरिक्त शिक्षक गुरुजनों का होता है। समारोह को देवानंद सिंह, डॉ वेद व्यास मौर्या, अरुण मिश्रा, मनोज तिवारी, सुनील जायसवाल, प्रिया सिंह, गीता सिंह, पूजा पाण्डेय, करिश्मा तिवारी, पिंकी पाण्डेय, विकास गौड़, युवा नेता बालमुकुंद सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन माधुरी शुक्ला ने किया।