नए साल से प्रतापगढ़ जिले को मिला एक और थाना - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नए साल से प्रतापगढ़ जिले को मिला एक और थाना

प्रतापगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा )
प्रतापगढ़ कोतवाली की एक नई कोतवाली देहात नए साल से संचालित होगी, जिसमे चार चौकी कटरा सिटी ,सिटी ,भुपियामऊ और पृथ्वीगंज को शामिल किया गया है। वही मोहनगंज पुलिस चौकी को लीलापुर थाना में शामिल किया गया है।
प्रतापगढ़ जिले में अब थानों की संख्या 25 हुई।