Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रमोद पांडेय अध्यक्ष और चंद्र मिश्र मंत्री निर्वाचित

प्रमोद पांडेय अध्यक्ष और चंद्र मिश्र मंत्री निर्वाचित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव में प्रमोद कुमार पांडेय 291 मत पाकर अध्यक्ष और चंद्र प्रकाश मिश्र 162 मत पाकर महामंत्री निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव में 670 मतदाताओं में से 616 ने मताधिकार का प्रयोग किया। परिणामों की घोषणा करते हुए एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राधेश्याम शुक्ल, सदस्य शिवरतन भारती एवं रत्नेश्वर शुक्ल ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। अध्यक्ष पद पर कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, जिसमें से प्रमोद पांडेय के निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र प्रताप सिंह को 159 मत प्राप्त हुए। मंत्री पद पर आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें से चंद्र प्रकाश मिश्र के निकटतम प्रतिद्वंदी हरि शंकर पांडेय को 133 मत प्राप्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय चौरसिया 182 मत प्राप्त हुए, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी वशिष्ठ मिश्र को 171 मत मिले।
कोषाध्यक्ष पद पर उपेंद्र धर दूबे 271 मत पाकर विजयी घोषित किए गए, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबरीश राय को 183 मत मिले। शेष पदों के लिए गणना मंगलवार को 12 बजे से शुरू होगी। इससे पहले चुनाव के दौरान अधिवक्ताओं ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए अंतिम दौर तक पर्ची बांटे और वोट मांगे। चुनाव कराने में कार्यालय अधीक्षक वेद प्रकाश दूबे एवं चुनाव समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी, जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय त्रिपाठी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, गया नारायण लाल श्रीवास्तव, मुन्नी लाल यादव, रविन्द्र श्रीवास्तव, योगेन्द्र मिश्र बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के अध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय, मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता हरि प्रकाश मिश्र, बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव, अशोक नारायण धर दूबे, अभिमन्यु पांडेय, मनोज गुप्ता, सत्येंद्र तिवारी, तृप्ति मिश्रा, गीता गुप्ता, रत्नाभ पति त्रिपाठी, मनोज पांडेय, उमापति उपाध्याय, अभिनव श्रीवास्तव, जितेंद्र धर दूबे, धीरेन्द्र द्विवेदी ने विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी। प्रमोद कुमार पांडेय, अध्यक्ष अधिवक्ताओं के हित के लिए निरंतर कार्य करूंगा। अधिवक्ता कल्याण निधि के धन का समुचित सदुपयोग होगा एवं सरकार से अनुदान लाकर अधिवक्ताओं के समग्र विकास का कार्य किया जाएगा। चंद्र प्रकाश मिश्र, मंत्री ने कहा कि अधिवक्ता हितों के लिए निरंतर संघर्षरत रहूंगा। उनके अधिकार और सम्मान की लड़ाई मेरी पहली प्राथमिकता होगी। बिना किसी राग द्वेष के सभी अधिवक्ताओं की हितों की रक्षा की कोशिश करता रहूंगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments