
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) प्रमेश पाठक को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का रजत पदक प्रदान किया गया। यह पदक उनके उत्कृष्ट कार्य और प्रदर्शन के लिए पुलिस महानिदेशक डॉ. आर.के. विश्वकर्मा द्वारा प्रदान किया गया है। प्रमेश पाठक सेवा के दौरान अब तक 50 से अधिक, लगभग एक लाख रुपये नगद पुरस्कार व कई बार उत्कृष्ट कार्य और प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त कर चुके हैं। जिला बहराइच के नानपारा निवासी प्रमेश पाठक वर्तमान में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के पी.एस.ओ. के पद पर कार्यरत हैं। पिता स्वर्गीय सतगुरु प्रसाद पाठक प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक थे। ये 4 भाई 2 बहनों में सबसे छोटे है। पदक हासिल होने में सेवा के प्रति अटूट निष्ठा और कर्तव्य परायणता तथा काम के प्रति कठोर मेहनत का फल रहा है। इसका श्रेय पत्नी प्रिया शर्मा का सहयोग और माता पिता बड़े भाई बहन व गुरुजनों एवं पितरो के आशीर्वाद और टीम वर्क से कार्य करने में सम्भव हुआ है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस