भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। भागलपुर ब्लॉक के भागलपुर निवासी प्रहलाद तिवारी को जिला किसान कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। संगठन में उनकी सक्रियता, निष्ठा और किसानों के हित में निरंतर संघर्ष को देखते हुए उन्हें यह प्राथमिकता दी गई है।
प्रह्लाद तिवारी केजिला महा सचिव के पद पर मनोनयन होने से क्षेत्र के कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वी जोन) राम भवन शुक्ला के अनुमोदन पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने सोमवार को नई टीम की सूची जारी की। इस टीम में समाज के विभिन्न वर्गों और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया है।
महासचिव: श्री प्रहलाद तिवारी (भागलपुर) के साथ राहुल मिश्रा, दिनेश गुप्ता, रामस्वरूप यादव सहित अन्य।
भागलपुर क्षेत्र से श्री प्रहलाद तिवारी को जिला महासचिव बनाए जाने के फैसले को आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की एक बड़ी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय कार्यकर्ताओं का मानना है कि तिवारी के अनुभव और क्षेत्र में उनकी पकड़ से किसान कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी और किसानों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा।
ब्लॉक स्तर पर भी हुआ फेरबदल
जिलाध्यक्ष ने न केवल जिला स्तर बल्कि ब्लॉक स्तर पर भी अध्यक्षों की घोषणा की है, सूची जारी होने के बाद सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि वे जिले के अन्नदाताओं के हक की लड़ाई और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर क्षेत्र के शशिभूषण तिवारी,कौशल किशोर यदुवंशी, रमेश पाण्डेय दीनदयाल,सुरेश प्रसाद, ध्यान यादव ब्यास पांडेय, जयप्रकाश पाण्डेय, अनिल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रह्लाद तिवारी हमेशा जनहित और किसान हित के मुद्दों को मजबूती से उठाते रहे हैं। उनका अनुभव संगठन को नई दिशा देगा।
बधाई देने वालों ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में किसान कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी तथा किसानों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से शासन-प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा।
प्रह्लाद तिवारी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे और किसानों की आवाज को मजबूती से बुलंद करते रहेंगे।
