
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)l बरदह थाना क्षेत्र के महुजा मोड़ बेलवाना में सोमवार की सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने अलाव ताप रहे बुजुर्ग दंपति पर ईंट और सरिया से प्रहार कर दिया, जिससे पूर्व प्रधान व उसकी पत्नी बुरी तरह घायल हो गये । मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग दम्पति को अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति की हालत अभी भी चिन्ताजनक बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव में आज सुबह करीब 7 बजे अलाव ताप रहे बुजुर्ग दम्पत्ति कुमारी देवी व रामदुलार पर सरिया व ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, बीच बचाव करने आये पुत्र को भी चोंटे आई हैं। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घायल रामदुलार की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़कर उसकी पिटाई कर, पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें कि मृतका का पति रामदुलार पूर्व प्रधान है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि बरदह थाना क्षेत्र बेलवाना गांव में आज सुबह एक विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग दम्पत्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला, सामने आया है। इस हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। बुजुर्ग रामदुलार की हालत गंभीर है। बीच बचाव करने आये बेटे को चोंटे आई हैं। हमलावर को गांव वालों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस