
श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।
प्रधानों ने मनरेगा का समय से भुगतान नहीं किए जाने पर शनिवार को श्रीदत्तगंज ब्लाक परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव को 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
प्रधान संघ ने ज्ञापन देकर मनरेगा में एनएमएमएस प्रणाली से हाजिरी पर रोक लगाने, मनरेगा से कराए गए सभी विकास कार्यों का शीघ्र भुगतान करने और पांच जनवरी से प्रत्येक ग्राम पंचायतों का मस्टररोल शून्य करने की मांग की है। चेताया कि मांग पूरी नहीं होने पर संगठन आरपार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा।
प्रधान संघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि शासन के ढुलमुल रवैये से सभी ग्राम प्रधान आहत है। 9 जनवरी से ब्लॉक के सभी ग्राम सभाओं में काम बंद कर हड़ताल शुरू किया जा रहा है। मांग न पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा। इससे पूर्व ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने बैठक की। बैठक में सभी ग्राम प्रधानों ने मनरेगा के विकास कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस दौरान सहित ब्लाक के समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे। सुल्तान खान, राम नरेश यादव, श्री राम, दुर्गा प्रसाद वर्मा संचित राम वर्मा, सद्दाम खान, महेश कुमार मिश्र, समेत सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस