किसी भी दशा में अपात्र का चयन न करें: सीडीओ
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस 2018 की सूची में पात्र व्यक्तियों का नाम सम्मिलित करने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में पात्र व्यक्तियों के चयन के संबंध में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वेक्षण के दौरान किसी भी दशा में अपात्रों का चयन न किया जाय और यह भी ध्यान रहे कि पात्र परिवार किसी दशा में छुटने न पाये। सर्वे में नाम सम्मिलित करने के लिए किसी भी स्तर पर कोई फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। सर्वे सिर्फ आवास प्लस की एप के माध्यम से ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की गाईड लाईन का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सेक्टर प्रभारी एवं समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
38 वर्षों से सेवारत सर्वे लेखपाल हुए सेवा निवृत
स्त्री और प्रसूति प्रबंधन में बिंदु अस्पताल पहुंचा शीर्ष पर
आंदोलन को संबोधित करते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पुनीत पाठक