November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रधान ने नाले को किया छतिग्रस्त ग्रामीणों में है आक्रोश

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
ब्लॉक जहानागंज के ग्रामसभा बड़हलगंज में पूरे बाजार का गन्दा पानी निकलने के लिए सरकार के धन से एक बड़ा नाला का निर्माण किया गया था। जहाँ साफ सफाई माईनस जीरो दिखती थी जिसे सफाई कर्मी व मनरेगा द्वारा काम न कराकर ग्रामप्रधान द्वारा, जेसीवी से काम कराया गया है। जिससे लगभग दो सौ मीटर लम्बा नाला छतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। नाले को पुनः बनाने में सरकार को कई लाखों रुपये का चुना भी लग सकता है। वही ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामप्रधान द्वारा मनरेगा से काम दिखाकर सरकारी धन को लूटने का काम किया जाएगा, यदि सफाई कर्मी द्वारा नाले की सफाई की गई होती तो नाला छतिग्रस्त नही होता वही कुछ लोगो ने यह भी कहा है। कि प्रधान द्वारा घठिया मटेरियल का भी प्रयोग किया था। प्रधान महबूब आलम की तूती बोलती है। उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नही रख पाता है। जो चाहते हैं मनमानी तरीके से लोगो को धमकाकर करवा भी लेते हैं। पूर्व प्रधान महबूब आलम को गालीबाज के नाम से लोग जानते हैं। बीच सभा मे गाली देने के मामले में उनपर मुकदमा भी दर्ज हो गया है।