
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l ब्लॉक जहानागंज ग्राम हथौता बरही के रहने वाले गोरख चौहान पुत्र बेचू चौहान का कहना है। कि उनके गांव के प्रधान पति विनोद चौहान के द्वारा उनके चक गाटा संख्या 493 में जबरदस्ती चकमार्ग बनवाया जा रहा है। इसके पहले ग्राम प्रधान सीता चौहान के पति विनोद चौहान के द्वारा व उनके व्यक्तियों के द्वारा पहले से कई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है जिस पर उन्होंने चकमार्ग बनवाने का काम शुरू किया, हमारे द्वारा मना करने पर प्रधान पति विनोद चौहान व उनके सहयोगियों के द्वारा हमें जान से मारने की धमकी भी दी गई है। जिस पर हमारी पत्नी ने 1090 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस भी प्रधान विनोद चौहान के आगे कमजोर साबित होती दिखाई दे रही है। गोरख चौहान का कहना है कि प्रधान पति विनोद चौहान गांव की लगभग 5 बीघा जमीन नवीन परती को अपने कब्जे में लिया है। इतना ही नहीं गाँव समाज की पोखरी भी है, जो दबंग प्रधान द्वारा कब्जा कर मकान बना लिया गया है। और आज तक उसे ना हीं पुलिस व प्रशासन के द्वारा उसके ऊपर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भू माफियाओं पर ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है। लेकिन प्रधान पति विनोद चौहान 5 बीघा नवीन परती को कब्जा किया है लेकिन ना ही प्रधान को बाबा के बुलडोजर का डर है और ना ही पुलिस प्रशासन का डर है। वह धड़ल्ले से गांव में लोगों को चैलेंज देता हुआ घूमता फिरता है। गोरख चौहान का कहना है कि इसकी शिकायत हमने कई बार पुलिस व जिला प्रशासन को लिखित दिया,लेकिन कोई ठोस कार्यवाही प्रधान पति पर नही हुई है। मामले को लेकर पीड़ित जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुँचा।
More Stories
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव