प्रभातफेरी व तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रभातफेरी व तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन

झंगहा/गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा)
प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कॉलेज बरही मे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरा माटी मेरा देश श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत, भारत के पंचप्रण को याद करते हुए बुधवार को प्रभात फेरी तथा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा विद्यालय से निकल कर बरही तथा डईहघआट गांव होते हुए विद्यालय पर पहुँची। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ.प्रियतम कुमार संतोष, डॉ. रमेश कुमार त्रिपाठी,अनुराग राय, देवनाथ राय, प्रमोद गुप्ता, संतोष कुमार ,डॉ. मानवति सिंह,अनीता कश्यप एवं समस्त शिक्षक और एनसीसी कैडेट्स, समस्त छात्र तथा छात्राएं मौजूद रहीं।