बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) मिहींपुरवा तहसील के रायबोझा पॉवर हाउस अन्तर्गत ग्राम पंचायत विश्वनाथ गांव में लगभग 48 घंटो से भी अधिक समय से आधे गाँव में विद्युत सप्लाई पूरी तरह से ठप है, और आधा गांव अंधेरों में डूबा हुआ है। आपूर्ति ठप होने के कारण लोग भीषण गर्मी व रात में मच्छरों से भी काफी परेशान है। वही ग्रामीणों की माने तो इस संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि क्षेत्रीय लाइनमैन किशोर से सम्पर्क कर बताया गया कि 11000 केवी लाइन से टूटी हुई है, सप्लाई के जोड़ने की बात कही गई तो लाइनमैन किशोर द्वारा 2 हजार रुपये की मांग की गयी। लाइनमैन द्वारा किए गए अवैध डिमांड को लेकर अवर अभियंता पावर हाउस रायबोझा से जब ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की गयी।उसके बाद लाइनमैन करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद गांव में पहुंचकर बिना फ्यूज जोड़ने के नाम पर ग्रामीणों से 250 रूपए ले लिये और बिना फ्यूज जोड़े ही वहां से चला गया। बाद में जब विद्युत की सप्लाई आयी और ग्रामीणों के घर लाइन सप्लाई नहीं पहुंची तो ग्रामीणों द्वारा पुनः लाइनमैन के पास फोन किया गया जिस पर लाइनमैन द्वारा कहा गया कि आप मेरे पास फोन न करके पावर हाउस अवर अभियंता से ही बात करें। यदि मुझसे लाईन जुड़वानी है तो पूरे 2 हजार रुपये की व्यवस्था करो तभी मैं आऊंगा।करीब 48 घंटो से विश्वनाथ गांव के आधे गांव के ग्रामीणों के घरों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। इस संबंध में जब पावर हाउस अवर अभियंता के द्वारा बताया गया कि सारे लाइनमैन मटेरा की खराब विद्युत सप्लाई को जोड़ने में लगे हुए हैं। उन्हें फुर्सत नहीं है जब फुरसत मिलेगी तो भेज दूंगा अब सवाल यह उठता है। कि किशोर लाइनमैन को पावर हाउस रायबोझा के संविदा कर्मी की पोस्ट पर तैनाती की गई है तो फिर मटेरा की कौन सी लाइन सही करवाई जा रही है।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार