Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपावर हाउस का किया घेराव

पावर हाउस का किया घेराव

पावर हाउस का किया घेराव
बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
4 घंटे की गहमागहमी के बाद अधीक्षण अभियंता के आश्वासन पर समाप्त हुआ ।चितबड़ागांव पावर हाउस का किया घेराव।नगर पंचायत के सभी 15 वार्डों में बिजली के जर्जर तारों और पुराने जर्जर खंभों को बदलने के लिए नगर पंचायत के राजू सिंह डब्बू के नेतृत्व में लगभग सेकड़ो लोगों ने सोमवार को 11:00 बजे विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर दिया। लंबी जद्दोजहद के बाद अधीक्षण अभियंता आरके जैन के आश्वासन पर दिन में ढाई बजे घेराव समाप्त हुआ।
नगर पंचायत चितबड़ागांव में लगभग पांच दशक पूर्व लगाए गए बिजली के तारों के जर्जर हो जाने के कारण प्रतिदिन किसी न किसी वार्ड में तार टूटने की घटना होती रहती है ,इस कारण नगर पंचायत की विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रहती है। नगर पंचायत चितबड़ागांव के राजू सिंह बब्बू ने चार सप्ताह पूर्व पत्रक देकर जर्जर तारों और खंभों को बदलने की मांग की थी। पत्रक में यह भी चेतावनी दी गई थी कि यदि 4 सप्ताह के भीतर तार बदलने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो पावर हाउस का घेराव किया जाएगा । सोमवार को 11:00 बजे सेकड़ो लोगो से अधिक की संख्या में लोग जुलूस की शक्ल में नारा लगाते हुए पावर हाउस पहुंचे ।लगभग दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत यादव और जे ई विपिन सिंह के साथ धरना दे रहे लोगों की वार्ता हुई ।एसडीओ रंजीत यादव ने टेलीफोन से अधीक्षण अभियंता आरके जैन से वार्ता किया और आरके जैन के द्वारा 15 दिनों का समय लिया गया और यह आश्वासन दिया गया कि 15 दिन के भीतर तार बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा। घेराव का नेतृत्व कर रहे डब्बू सिंह ने नगर के नागरिकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments