Wednesday, October 15, 2025
HomeUncategorizedराजस्थान में बिजली और स्वदेशी उद्योग को नई ऊंचाई- पीएम

राजस्थान में बिजली और स्वदेशी उद्योग को नई ऊंचाई- पीएम


जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में कई बड़े विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज राजस्थान की धरती पर बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का नया इतिहास लिखा जा रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक के महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ हुआ है, जो देश की बिजली व्यवस्था और आर्थिक विकास को गति देगा। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में देश के दूर-दराज़ के गांवों में बिजली की पहुंच बेहद सीमित थी, लेकिन आज हर राज्य को प्राथमिकता देते हुए हर गांव तक रोशनी पहुंचाई जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने और स्वच्छ ऊर्जा के महत्व पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर बिजली, जल जीवन मिशन और कानून-व्यवस्था के मामलों में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने इन क्षेत्रों में सुधार कर राजस्थान को तेज़ विकास की राह पर आगे बढ़ाया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का संदेश देते हुए देशवासियों से आग्रह किया कि जो भी खरीदें और बेचें, वह स्वदेशी ही हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments