Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क के किनारे बने गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को दावत, लोगों में...

सड़क के किनारे बने गड्ढे दे रहे दुर्घटनाओं को दावत, लोगों में आक्रोश

महराजगंज–ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर खतरा,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की महराजगंज–ठूठीबारी मुख्य मार्ग आज अपनी बदहाल स्थिति के कारण मौत का जाल साबित हो रही है। जगह-जगह पड़े गहरे गड्ढे अब तक कई लोगों को घायल कर चुके हैं। खासतौर पर मिठौरा ब्लॉक के पास सुनील कुमार के मकान के पूरब स्थित नाले के पास और पश्चिम दिशा का हिस्सा हादसे का गढ़ बन चुका है। यहां किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
प्राप्त समाचार के अनुसार बीते कुछ महीनों में इन गड्ढों में गिरकर कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। कई राहगीरों ने हाथ–पांव तुड़वा लिए, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन और विभाग ने अब तक सुध लेने की जहमत तक नहीं उठाई। आमजन हर दिन भय और जोखिम के साए में सफर करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर घोड़े बेचकर सो रहे हैं। यह मार्ग जिले का सबसे व्यस्ततम मार्ग है, बावजूद इसके यहां न तो चेतावनी बोर्ड, न बैरिकेडिंग और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वाहन चालक हर दिन अपनी और सवारियों की जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं।
स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि जिस सड़क को विकास की धुरी माना जाता है, उसकी ऐसी दुर्दशा पर जनप्रतिनिधि भी मौन साधे बैठे हैं। चुनावी दौर में विकास का वादा करने वाले नेता सड़क की इस खतरनाक स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं। लोगों का सवाल है कि आखिर आमजन की जान से खिलवाड़ पर नेताओं की चुप्पी क्यों?
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गड्ढों को भरकर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। लोगों ने प्रशासन से साफ कहा है कि किसी भी संभावित अनहोनी या जनहानि की सीधी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और संबंधित विभाग की होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments