रामगंगा पुल पर गड्ढों ने बढ़ाया खतरा

गन्ना लदा ट्रक नदी में गिरा चालक ने मौत को दी मात

अल्हागंज/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा )
राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-730C पर स्थित रामगंगा पुल पर बने खतरनाक गड्ढों के बीच मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा होने से बचा । बदायूं से गन्ना लेकर रूपापुर चीनी मिल जा रहा ट्रक अचानक स्टेरिंग फेल होने के बाद अनियंत्रित हो कर पुल की कमजोर रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे करीब 25 फीट गहरी नदी में जा गिरा।

ट्रक चालक राजपाल (निवासी मुरादाबाद) ने बताया कि जैसे ही वह हुल्लापुर चौराहे के पास रामगंगा पुल पर पहुंचा, पुल के गड्ढों में ट्रक उछला, तभी अचानक स्टेरिंग ने काम करना बंद कर दिया। उसने वाहन को संभालने की कोशिश की, लेकिन ट्रक गड्ढे से टकराकर अनियंत्रित हो गया और कुछ ही क्षणों में पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे नदी में जा गिरा। चालक राजपाल ने बताया कि उसे तैरना भी नहीं आता, लेकिन हादसे के बाद उसने हिम्मत नहीं हारी। पानी में कई बार डूबने-उतराने और तेज बहाव में संघर्ष करने के बाद वह करीब एक किलोमीटर दूर नदी किनारे पहुंच गया। रात का अंधेरा होने के कारण उसने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई और पास ही स्थित एक मंदिर में जाकर शरण ली।

गोता खोरों की टीम पहुंची, क्रेन मंगाई गई,रात में नहीं निकाला जा सका ट्रक

सूचना मिलते ही अल्हागंज पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व राहत कर्मी मौके पर पहुंचे। रात में अंधेरा और पर्याप्त संसाधनों के अभाव में ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास नहीं किया जा सका। पुलिस के अनुसार सुबह होते ही बड़ी क्रेन और गोताखोरों की टीम को लगाया गया, ताकि ट्रक को हुक के सहारे बाहर खींचा जा सके। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रामगंगा पुल पर लंबे समय से गड्ढे बने हुए हैं, जिन पर कई वाहन फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। स्थानीय जनता द्वारा विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई मरम्मत नहीं की गई है। उनका कहना है कि यदि पुल की स्थिति सुधारी होती तो यह बड़ा हादसा टल सकता था। पुलिस ने पुष्टि की कि दुर्घटना में किसी की मौत या गंभीर चोट नहीं हुई, जो सबसे बड़ी राहत है। चालक की सूझबूझ और ईश्वर की कृपा से वह इस भीषण हादसे में भी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हुआ।

rkpnews@desk

Recent Posts

दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु संशोधित समय-सारणी जारी

देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दशमोत्तर (कक्षा 11-12 को छोड़कर) छात्रवृत्ति एवं…

6 seconds ago

सिंदुरिया चौराहे पर सर्विस रोड निर्माण की मांग तेज

उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने डीएम से लगाई गुहार, सामुदायिक शौचालय चालू कराने की भी…

9 minutes ago

कृषि यंत्रों की बुकिंग हेतु ई-लॉटरी 21 नवंबर को, विकास भवन सभागार में होगी प्रक्रिया

आगरा (राष्ट्र की परम्परा)कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसान ड्रोन एवं कस्टम हायरिंग…

14 minutes ago

घोसी विधायक सुधाकर सिंह के असामयिक निधन से शोक की लहर, क्षेत्र में छाया मातम

मऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जनपद के घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता…

2 hours ago

डिहुलिया प्राथमिक विद्यालय का शानदार उत्थान: संसाधनों से नहीं, संकल्प से मिली सफलता

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बघौली ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय डिहुलिया आज…

2 hours ago

वर्षों से जमे फॉरेस्टर गार्ड और बाबूओं पर सवाल, ग्रामीणों ने डीएम से की कार्रवाई की मांग

सोहगीबरवां वन्यजीव प्रभाग महराजगंज में ट्रांसफर नीति की खुलेआम अनदेखी महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सोहगीबरवां वन्यजीव…

4 hours ago