बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के श्रीबजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकन्दरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा के व्यापक प्रसार हेतु, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो उदय पासवान के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एन मिश्र एवं डॉ धर्मेंद्र नाथ पाण्डेय के देख रेख में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ एस एन मिश्र ने कहा कि स्वच्छता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु स्वयं सेवी कला के माध्यम से अपना योगदान दें, स्वच्छता पहल के हिस्से के रूप में, हम रचनात्मक मस्तिष्कों को पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। अपनी कलात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करें और एक स्वच्छ, हरा-भरा पर्यावरण बनाने में मदद करें। इस प्रतियोगिता में रचनात्मकता को स्वच्छता के नेक उद्देश्य से सफलतापूर्वक जोड़ा, जिससे सभी को एक स्वच्छ और स्वस्थ दुनिया के प्रति निरंतर प्रेरित किया जाय। इस प्रतियोगिता के विजेताओं कि घोषणा कल 2 अक्टूबर को किया जायेगा। उपरोक्त सूचना महाविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. एस एन मिश्र ने दी।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी