Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedडाक विभाग ने शुरू की राखी बुकिंग, रंगीन राखी लिफाफे और गिफ्ट...

डाक विभाग ने शुरू की राखी बुकिंग, रंगीन राखी लिफाफे और गिफ्ट बॉक्स उपलब्ध

अहमदाबाद, (राष्ट्र की परम्परा)
रक्षाबंधन पर्व (9 अगस्त) के लिए डाक विभाग ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अहमदाबाद जीपीओ और नवरंगपुरा डाकघर में स्पेशल राखी काउंटर्स का शुभारंभ किया।
चार डिजाइन में जलरोधी राखी लिफाफे ₹10 में उपलब्ध हैं, जो अहमदाबाद, गांधीनगर, साबरकांठा, बनासकांठा समेत विभिन्न जिलों के डाकघरों में मिलेंगे। विदेशों में राखी भेजने हेतु फॉरेन पोस्ट ऑफिस, शाहीबाग से ट्रैक पैकेट सेवा भी उपलब्ध है। इस बार ₹45, ₹50 और ₹60 मूल्य के राखी गिफ्ट बॉक्स भी बिक्री के लिए जारी किए गए हैं।
राखियों की स्पेशल बुकिंग, तेज सॉर्टिंग और 24 घंटे बुकिंग सुविधा से लाभ उठाने का आह्वान किया गया। शुभारंभ अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments