
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना स्थानीय डाकघर से जुड़े अन्य उप डाकघर जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं यहाँ सभी डाकघर के कार्य ठप पड़े हैं। बताते चलें कि 1 हफ्ते से चौक के उप डाकघर में लगे हुए टावर में खराबी जो आई आधी तथा तेज बारिश के चलते ध्वस्त हो जाने के बाद अभी तक इस टावर को सही नहीं कराया जा सका, जिसके चलते खाताधारक लेनदेन, जमा, निकासी करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बाबत पूछे जाने पर उप डाकघर चौक अखिलेश कुमार का कहना है कि हमारे डाक घर के आस पास के डाकघर उप केंद्र से तमाम लोग रजिस्ट्री कराने एवं अन्य कार्य कराने के लिए आ रहे हैं, लेकिन टावर ध्वस्त हो जाने से पूरी व्यवस्था फेल है इस बाबत पूछे जाने पर प्रवर डाक अधीक्षक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ अखिलेश वर्मा ने बताया कि इस समस्या हेतु सर्किल ऑफीसर लखनऊ के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा बहुत जल्दी इस टावर को सही करा दिया जाएगा, जिससे खाताधारकों की तमाम समस्याओं से हम अवगत हैं और जल्दी ही समस्या का समाधान हो जाएगा।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश