Tuesday, October 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिवाली के बाद यूपी की हवा में घुला जहर: मेरठ, हापुड़ और...

दिवाली के बाद यूपी की हवा में घुला जहर: मेरठ, हापुड़ और लखनऊ में प्रदूषण बढ़ा, AQI 300 के पार पहुंचा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों की हवा जहरीली हो गई है। दो दिन तक चली आतिशबाजी ने प्रदूषण स्तर को काफी बढ़ा दिया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के अनुसार, मेरठ में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित पाई गई, जहां एक्यूआई 332 दर्ज किया गया। वहीं, हापुड़ में 244, बुलंदशहर में 214 और लखनऊ में 211 तक पहुंच गया।

राजधानी लखनऊ की हवा खराब श्रेणी में है जबकि एनसीआर से सटे जिलों में “बहुत खराब” श्रेणी का प्रदूषण दर्ज किया गया है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याएं हो रही हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों का AQI

शहरAQI
मेरठ332
मुजफ्फरनगर277
हापुड़244
बुलंदशहर214
लखनऊ211
मुरादाबाद185
कानपुर183
प्रयागराज175
आगरा173
बरेली153

AQI मानक के अनुसार:

अच्छा: 0-50

संतोषजनक: 51-100

मध्यम प्रदूषित: 101-200

खराब: 201-300

बहुत खराब: 301-400

गंभीर: 401-500

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस स्तर का प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। उन्होंने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने और बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments