मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वंचित समस्त वर्गों के छात्रों के लिए पोर्टल निम्न विवरण अनुसार खोला गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा मास्टर डाटा लॉक करने की तिथि 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक (कक्षा 11-12 को छोड़कर), छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन करने की तिथि 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक, छात्रों द्वारा फाइनल प्रिंट आउट निकालने एवं हार्ड कॉपी को छात्रों द्वारा वांछित संलग्नको सहित शिक्षण संस्था में जमा किए जाने की तिथि 1 नवंबर 2025, शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि 2 नवंबर 2025, त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रों के स्तर से सही करने की तिथि 8 नवंबर से 11 नवंबर 2025 तक तथा छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा करना एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित करने की तिथि 12 नवंबर 2025 तक किया जाना है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्रचार्य उपरोक्त विवरण के अनुसार समस्त प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण करा लें, जिससे कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति पाने से वंचित न हो सके।
ये भी पढे- Fatehpur News: पति से विवाद के बाद फंदे से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस