December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जनसंख्या वृद्धि अभिसाप अथवा वरदान अंतर सदन हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता: संपन्न

भाटपार रानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

विगत दिनों भाटपार रानी तहसील क्षेत्र में बनकटा थाना क्षेत्र के इंगुरी सराय में/रामपुर बुजुर्ग के पास स्थित गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में अंतर सदन हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्कूल के बच्चों द्वारा “जनसंख्या वृद्धि” अभिशाप अथवा वरदान विषय पर प्रकाश डाला गया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के बनकटा थाना क्षेत्र में आने वाले इंगुरी सराय ग्राम पंचायत में स्थित रामपुर बुजुर्ग पुलिस चौकी के पास स्थापित शिक्षण संस्थान गुरुकुलम इंटरनेशनल के द्वारा अपने स्कूल में एक अंतर सदन हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं स्कूल के बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता के मूल विषय वस्तु “जनसंख्या वृद्धि” एक अभिशाप अथवा वरदान विषय पर प्रकाश डाला गया। वहीं इस वाद विवाद प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर विंग विनर हाउस/ध्यान चन्द सदन ने भाग लिया। कार्यक्रम के आखिर में जूनियर विंग से विद्यालय के छात्रा सौम्या वर्मा, पल्लवी तिवारी, गुंजन कुशवाहा, आराध्या, श्रेया दुबे, प्रभात, कार्तिक बरनवाल, एवं आराध्या पांडे को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जबकि विजेता सदन रहे ध्यानचंद सदन के जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनमें। आराध्या जायसवाल, आनंदी, अमीर, सहित अन्य बच्चे पुरस्कृत किए गए।
आखिर में संस्था के तरफ से सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी बच्चों के हित में अन्य प्रतियोगिता आयोजित किए जाते रहने पर बोल दिया गया इसके साथ ही यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।