बलिया(राष्ट्र की परम्परा)। खादी नीति के अन्तर्गत पॉपकार्न मेकिंग मशीनो का निःशुल्क वितरण के लिए जनपद को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10 नग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में पॉपकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन-पत्र आंमत्रित किये गए हैं, जिनका कमेटी के द्वारा चयन के उपरान्त चयनित सूची खादी बोर्ड मुख्यालय,लखनऊ को प्रेषित की जायेगी। तदोपरान्त जनपद को निर्धारित लक्ष्य 10 के सापेक्ष टूल किट्स (पॉपकार्न मेकिंग मशीन)) प्राप्त होने पर चयनित उद्यमियों को मुख्यालय के निर्देशानुसार वितरित किया जायेगा। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, वे अपना आवेदन ऑनलाईन वेबसाइट www.upkvib.in करके, आँनलाइन उपरान्त हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय,रामपुर उदयभान,बलिया में 10 मई तक किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में जमा कर सकतें है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!